बिहार में अभी हल्का गर्मी महसूस हो रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की 6 फरवरी से ठंड फिर से बढ़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है की 1 और 3 फरवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ आएंगे. इन विक्षोभों के कारण कुछ जिलों में कोहरा भी छा सकता है.
आपको बता दे की 3 फरवरी वाला विक्षोभ बहुत ही ताकतवर होगा, जिससे बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. अभी बिहार में ठंड से राहत है. लेकिन पटना में तो दिन में गर्मी लग रही है. वही मौसम विभाग का कहना है की यह राहत अधिक दिन नहीं रहेगी.
दोस्तों बिहार के जिन जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमे पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और उत्तर-पूर्वी जिलों का नाम शामिल है. इसके अलावा बिहार के बांकी जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा है.