बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम बिल्कुल ही बदला हुआ है. जैसा की आप देख रहें होंगे की सुबह और रात के समय ठंड महसूस हो रहा है जबकि दिन में धूप खिल रही है. बीते दिन बिहार में न्यूनतम तापमान 7 से 13 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
आपको बता दे की बिहार में शुक्रवार सुबह के समय उत्तर बिहार के 10 जिलों में घना कुहासा छाया रहा. जोकि जिन जिलों में कोहरा रहा उनमे मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और कटिहार शामिल है.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के उत्तरी भागों 12 जिलों में घना कुहासा, जबकि बिहार के बांकी जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.