बिहार में आज यानी की 30 जनवरी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी हो गया है. आज पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की गिरावट आई है. आज बिहार में पेट्रोल की रेट 106.85 रुपये और डीजल की रेट 93.59 रुपये है.
गुरुवार को बिहार के कई जिलों में पेट्रोल का रेट कुछ इस प्रकार है. जोकि सिवान-106.45 रुपये, पूर्णिया-106.94 रुपये, वैशाली -105.67 रुपये, औरंगाबाद-106.89 रुपये ऐसे ही बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल का रेट है.
आपको बता दे की बिहार के विभिन्न जिलों में डीजल की कीमत कुछ इस प्रकार है. गया-93.05 रुपये, दरभंगा-92.84, मुजफ्फरपुर -93.20 रुपये, भागलपुर-92.98, किशनगंज-93.80 रुपये, मधुबनी-93.45 रुपये है.