राजधानी पटना में रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच छह लेन के ग्रीनफील्ड कारिडोर बनने वाला है. जोकि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इसके निर्माण को 1082.85 करोड़ रुपए खर्च होने वाला है.
आपको बता दे की रामनगर से कच्चीदरगाह छह लेन ग्रीनफील्ड कारिडोर आमस-दरभंगा राजमार्ग के हिस्से के रूप में है. इसकी एक खास बात यह है की आमस-दरभंगा परियोजना दो आर्थिक कारिडोर राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 19 और एनएच-57 के बीच सीधा जुड़ेगा.
इसके निर्माण हो जाने से पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तर पूर्व राज्यों का सफर भी आसान हो जाएगा. इसके अलावा भी कई सड़कों की मंजूरी मिली है. जिनमे किशनगंज जिले में एनएच 27 तथा एनएच 327 ई को जोड़ने के लिए स्पर बनाने की मंजूरी मिली है.