बिहारवासियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. जोकि सारण तटबंध के 80 किलोमीटर यानी की बैकुंठपुर प्रखंड के आशा-खैरा ग्राम के समीप से 152 किलोमीटर कुचायकोट प्रखंड के अमवा-विजयपुर ग्राम के समीप के बीच उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण के साथ सड़क बनेगा.
आपको बता दे की 351.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाली जल संसाधन विभाग की इस योजना को शुक्रवार को स्वीकृति मिली है. इसके बन जाने से गोपालगंज जिला के गोपालगंज, बरौली, सिधवलिया, कुचायकोट, बैकुंठपुर को बड़ी राहत मिलेगी.
इसके अलावा तटबंध पर सड़क का निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन का वैकल्पिक रूट मिल जाएगा. और तो और गंडक नदी के दाएं किनारे पर स्थित सारण तटबंध गोपालगंज जिला को बाढ़ से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है.