भोजपुरवासीयों के लिए बहुत ही काम की खबर है. जोकि बहुत ही जल्द आरा-छपरा के बीच बड़हरा में गंगा नदी पर 750 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल का निर्माण होने वाला है. इसके बन जाने से जिले के लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी.
आपको बता दे की पुल को बनाने का काम निगम लिमिटेड के द्वारा बनाए गए पीपीपी के अनुसार गंगा नदी पर पुल बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सिन्हा या महुली घाट पर बनेगा. दोस्तों यहां से सड़क का संपर्क आरा में आरा बक्सर फोरलेन से कराया जाएगा.
इस पुल के निर्माण होने से छपरा-यूपी जाने के लिए जहां भोजपुर समेत दक्षिण बिहार और झारखंड के कई जिलों को बहुत से रास्ता मिल जाएगा. इसके बन जाने से एक फायदा यह भी है इससे पटना और आरा में लगने वाले जाम बहुत कम होगा.