बिहार के रेल यात्रियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. जोकि ट्रेन नंबर 05305/ 05306 छपरा आनंद विहार टर्मिनल- छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन छपरा से 17 फरवरी से अगले आदेश तक 24 और 27 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को होगा.
इसके अलावा छपरा आनंद विहार टर्मिनल- छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 19 फरवरी से अगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 1 मार्च को छोड़कर हर बुधवार और शनिवार को चलाने का फैसला किया है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 05305 छपरा -आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी से अगले आते तक 24 एवं 27 फरवरी को छोड़कर हर सोमवार एवं गुरुवार को छपरा से 10 बजे चलेगी. जो दूसरे दिन 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.