बिहार में अब सफर और भी सुहाना होगा. क्योंकि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार के कहलगांव स्थित एकचारी से महागामा मार्ग के फोरलेन में बदलने का टेंडर निकाल दिया गया है. महागामा-एकचारी फोरलेन का काम अप्रैल महीने से शुरू हो सकता है.
आपको बता दे की इस फोरलेन सड़क का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की NHAI करने वाला है. लगभग 29 KM लंबी महगामा-एकचारी फोरलेन सड़क के बनने में 1068 करोड़ रुपये खर्च होने वाला है.
दोस्तों यह फोरलेन सड़क पूरी तरह से ग्रीन फील्ड होगा. यानी की इसमें एक भी मकान नहीं टूटने वाले हैं. 1068 करोड़ रुपये में से 603 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण व 465 करोड़ रुपये फोरलेन सड़क निर्माण में खर्च होने वाले है.
सबसे खास बात यह है की महागामा प्रखंड के नारायणी के पास 4 KM की एयरस्ट्रिप भी बनने वाली है. जो बिहार की पहला हाईवे एयरस्ट्रिप होगी. इसका मतलब है की यहां हवाई जहाज आसानी से उतर जाएगा.