प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में भारी संख्या में लोग आने वाले है. जोकि रेलवे भी कुंभ के लिए बहुत से तैयारी कर रही है. दोस्तों बिहार के दरभंगा से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन कुंभ स्नान के लिए रेलवे करने जा रही है.
ट्रेन नंबर 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल. यानी की ट्रेन नंबर 05295 दरभंगा -झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15, 22 फरवरी और 01 मार्च 2025 को दरभंगा से 21.00 बजे चलेगी और 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित बहुत से स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी.
वही ट्रेन नंबर 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 और 23 फरवरी और 02 मार्च 2025 को झूसी से 12.10 बजे चलेगी और 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.