बिहार के रेल यात्रियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. जोकि गया और कोयंबत्तूर के बीच परिचालन हो रहें ट्रेन नंबर 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन धनबाद से होगा. इससे रेल यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी.
यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते ही चलने वाली है.ध्यान देंने वाली बात यह है की गया जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए गया के बदले धनबाद जंक्शन से चलाया जाएगा.
धनबाद से ट्रेन 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 18 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक हर शनिवार को जिनमे 25 जनवरी, 01 व 08 फरवरी 2025 को छोड़कर और कोयबंत्तुर से ट्रेन नंबर 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल
यह ट्रेन 21 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक हर मंगलवार को जिनमे 28 जनवरी, 04 व 11 फरवरी 2025 को छोड़कर परिचालन किया जाएगा.