उत्तर प्रदेश में लग रहा महाकुंभ मेले में भारी संख्या में लोग आने वाले है. इसको लेकर रेलवे ने भी बहुत से तैयारी की है. दोस्तों बिहार से भी प्रयागराज के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है.
आपको बता दे की इन ट्रेनों में से 5 जोड़ी ट्रेनें पटना जंक्शन, गया और पाटलिपुत्र होकर चलने वाली है. ट्रेन नंबर 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल जो मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलने वाली है.
दोस्तों सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन यानी की गाड़ी संख्या 05559 18 जनवरी 2025 को सहरसा से सुबह 09.00 बजे चलेगी और दोपहर 02.45 बजे पटना पहुंचेगी. उसके बाद शाम 07.40 बजे डीडीयू, रात 11.10 बजे प्रयागराज होते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी.