अगर आप भी जिओ के यूजर्स है तो आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि जिओ अपने यूजर्स के लिए किफायती प्लान लेकर आई है. कंपनी के इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है. और इसकी कीमत 479 रुपये है.
आपको बता दे की जियो के इस प्लान का खर्च लगभग 160 रुपये प्रति महीने है. इसके अलावा प्लान में कॉल्स और डेटा के साथ साथ जियो TV, जियोसिनेमा यानी की नॉन-प्रीमियम और अन्य सेवाओं का भी ऐक्सेस दिया जाता है.
दोस्तों जिओ के 479 वाले प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 6GB डेटा दिया जाता है. जिसके बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी. इसका अलावा प्लान में फ्री SMS पूरे 84 दिनों की वैधता के साथ दिया जाता है. यानी की 1,000 फ्री SMS मिलते हैं. और जियोTV, जियोसिनेमा, जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस मिलता है.