बिहार के लोगों को नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है. जोकि इस साल बख्तिारपुर-मोकामा फोर लेन सड़क और इससे जुडा सिमरिया पुल चालू होने वाला है. और तो और बख्तियारपुर-रजौली व गया-डोभी फोर लेन पर भी मार्च से परिचालन शुरु हो जाएगा.
दोस्तों एनएचएआई की माने तो कुछ सड़कों को प्राथमिकता में लेकर उसे शुरु करने की योजना है. इसके तहत पटना से मोकामा इसके अलावा वहां से सिमरिया तक निर्बाध संपर्कता की योजना को शुरु कर विचार चल रहा है.
आपको बता दे की पटना से झारखंड के बीच फोर लेन में विकसित रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क भी मार्च में शुरु होने वाली है. दोस्तों यह सड़क जिले वासियों के लिए लाइफलाइन के रूप में है जोकि यह सड़क रजौली घाटी हाेते हुए झारखंड में मिलती है.