बिहार के दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड बनने वाला है. दरभंगा शहर में दोनार आरओबी निर्माण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई. और सबसे खास बात यह है की इसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा. इसके अलावा बन रहें अन्य सभी आरओबी को समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
आपको बता दे की पश्चिमी कोशी तटबंध की ऊंचाई को और बढ़ाने तथा उसपर टू लेन सड़क निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के बीच बात चित हो रही है. और बताया जा रहा है जल्द ही इसको लेकर कोई फैसला आएगा.
दोस्तों पीडब्ल्यूडी की तरफ से धरौड़ा सकरी मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. दोस्तों इस दौरान नेहरा बस्ती, नारायणपुर बाजार, दहौड़ा एवं सकरी में सड़क किनारे नाला का बहुत ही तेजी से निर्माण किया जा रहा है.