नया साल यानी की 2025 आने वाला है. अगर आप भी बिहार से बाहर घुमने जाने की सोच रहें है या बिहार में ही घुमने की सोच रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर है. जोकि आप बिहार में भी पटना, राजगीर और गया जैसे शहरों में घूम सकते है.
आपको बता दे की पटना से राजगीर, किऊल और गया के बीच चल रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया गया है. दोस्तों अब ये ट्रेनें 31 दिसंबर से लेकर नए साल तक चलने वाली है. जिससे पर्यटकों को सफर करने में आसानी होगी.
ट्रेन नंबर 03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर 2024 तक हर दिन चलने वाली है. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी 31 दिसंबर तक प्रतिदिन होने वाला है.