blank 9 22

टीवी शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ की एक्ट्रेस हिना नवाब (Hiba Nawab) इन दिनों अपने घर पर हैं, चूंकि कोविड के चलते शोज की शूटिंग रुक गई है। ऐसे में हिबा ने हाल ही में वेब शो करने में हिचकिचाहट, अपनी ड्रेसिंग च्वाइस सहित अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की। 

मुस्लिम परिवार से ताल्लुक
हिबा ने हाल ही में ई- टाइम्स से बातचीत की और बोल्ड ड्रेसेस पहनने पर अपनी बात रखी। इस दौरान हिबा ने कहा, ‘रिवीलिंग कपड़े न पहननने का मेरा निर्णय हमेशा का है। मैं एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हूं और हमारे यहां की संस्कृति अलग है। मैं वास्तव में संस्कृति का बहुत विरोध कर रही हूं और मैं इसे अब आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। यह मेरा और मेरे परिवार का फैसला है।’

परिवार का रिएक्शन
इंटरव्यू में हिबा आगे कहती हैं, ‘अभी भी कई बार वो मेरे द्वारा कुछ कपडों का पहनना ठीक नहीं समझते हैं और चाहते हैं कि मैं अलग तरह से कपड़े पहनूं। हालांकि मैं थोड़ी विद्रोही स्वभाव की रही हूं लेकिन उनकी भावनाओं को और आहत नहीं करना चाहती। वो सभी बहुत समझदार और सपोर्टिव हैं। मैं बिकिनी पहनना, क्लीवेज दिखाना और सब कुछ नहीं करना चाहती। यह मेरा निर्णय है और कोई विरोध नहीं है।’

https://www.instagram.com/p/CO1uWmxnXlp/?utm_source=ig_web_copy_link

वेब शोज से दूरी
बातचीत में हिबा ने वेब शोज को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा, ‘मैं वेब शोज में काम करना चाहती हूं लेकिन उसके बोल्ड कंटेंट को लेकर रुक जाती हूं। मैं बोल्ड सीन्स करने या फिर खूब एक्सपोज करने में सहज नहीं हूं। मेरे पास जब भी कोई ऑफर आता है तो मैं सबसे पहले यही पूछती हूं कि क्या कोई किसिंग सीन या बोल्ड सीन है? और हां कहते ही मैं इनकार कर देती हूं क्योंकि ना में इसके लिए सहज महसूस करती हूं बल्कि मेरा परिवार भी इसके पक्ष में नहीं।’

https://www.instagram.com/p/COzNQxtH89b/?utm_source=ig_web_copy_link

साभार – hindustan

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.