बिहार में एक और कारखाना खुल गया है. जोकि सीतामढ़ी चीनी मिल परिसर में शुक्रवार-20 दिसंबर को किसान ट्रैक्टर एवं बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे. इस दौरान बैलों एवं ट्रैक्टर का पूजा किया गया और बैलों को माला पहनाकर स्वागत हुआ.
इसके अलावा चीनी मिल पर गन्ना लेकर आए किसानों को सम्मानित भी किया गया. दोस्तों चार सालों से बंद पड़ी चीनी मिल की मशीन का उपलब्ध ईख से ट्रायल शुरू कर दिया गया है. मशीन में जहां कहीं त्रुटि मिलेगी, उसे तुरंत ठीक किया जाएगा.
आपको बता दे की किसान अपना गन्ना लाना शुरु कर दिये हैं. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस बार हर एक मशीन की पूजा अलग-अलग मंत्रोच्चार से हुई है. बिहार के इस चीनी मिल से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा.