बिहार के लोगों को अब राजधानी पटना से बेगूसराय और उससे आगे जाने में बहुत ही आसानी होगी. क्योंकि बिहार में गंगा नदी के ऊपर पटना जिले में एक और मेगा ब्रिज बनकर तैयार हो चूका है. इसकी निर्माण लागत 1161 करोड़ रुपये है.
आपको बता दे की यह मेगा ब्रिज मोकामा स्थित राजेंद्र सेतु के समानांतर औंटा से सिमरिया के बीच बन कर तैयार हुआ है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बिहार के इस छह लेन वाले पुल के ऊपर गडर रखने का काम पहले ही पूरा हो चूका है.
दोस्तों इस पुल के बन जाने से राजधानी पटना से बेगूसराय और फिर उसके आगे निर्बाध संपर्कता बहुत ही बढ़िया हो जाएगी. ध्यान देंने वाली बात यह है की औंटा-सिमरिया छह लेन पुल बख्तियारपुर से मोकामा के बीच निर्माण हो रहे ग्रीन फील्ड फोर लेन सड़क का हिस्सा है.