महाकुंभ-2025 को देखते हुए रेलवे भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है. जोकि इसमें भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के बहुत से स्टेशनों के लिए दिसंबर 2024 तक परिचालन होने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है.
जो ट्रेनें रद्द हुई है उनमे ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निरस्त रहने वाली है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 07255 और 07256 सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल 18 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
दोस्तों ट्रेन नंबर 03251 दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरू स्पेशल 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निरस्त रहने वाली है. और ट्रेन नंबर 05573 झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल का 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रखने का फैसला किया गया है.