बिहार में अब सफर और भी सुहाना होने वाला है. जोकि पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बिहार के सात जिलों से होकर गुजरने वाला है. दोस्तों एनएचएआई ने छह लेन के इस एक्सप्रेस वे का एलायनमेंट बनाकर कमेटी के पास भेजा है.
आपको बता दे की पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे राजधानी पटना के आउटर रिंग राेड के रूप में काम करेगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे पटना के शेरपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर बन रहे छह लेन पुल से शुरु होने वाला है.
दोस्तों पटना के शेरपुर में निर्माण हो रहे गोलंबर से आगे बढ़ते हुए यह सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पूर्णिया तक जाने वाली है. इसका मतलब है की इस सड़क से पटना को सात जिलों की नयी कनेक्टिवटी मिलने वाली है.