दोस्तों आज यानी की शुक्रवार 13 दिसंबर को सोने की रेट में कमी आई है. इसके अलावा चांदी के वायदा बाजार के कीमत में भी गिरावट आई है. जोकि आज सोना में 45 रूपये की गिरावट आई है और ये 78086 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
वही दोस्तों चांदी के रेट में 515 रूपये की गिरावट आई है. जिसके बाद 92338 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. शुक्रवार को 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी वाला सोना 78086 प्रति 10 ग्राम पर खुला हुआ है.
इसके अलावा मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 मार्च वाली चांदी 92201 रूपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 96045 के हाई पर कारोबार कर रही है. वही 4 जुलाई वाली सिल्वर 95610 रूपये प्रति किलोग्राम पर खुला और 95610 पर कारोबार कर रही है.