बिहार के लोगों को एक और पुल मिलने जा रहा है. दोस्तों ये पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच गंडक नदी पर बनने वाला है. जोकि ये पुल 4 लेन है. और इसका निर्माण पश्चिम चंपारण जिले में 29 किलोमीटर एनएच 727एए यानी की बेतिया-पिपराघाट-शेवराही पर होने वाला है.
बता दे की इसके निर्माण में 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होने वाला है. और इसकी मंजूरी भी मिल गई है. बिहार में यह पुल पश्चिम चंपारण जिले में मनुआपुल से उत्तर प्रदेश के पिपराघाट के बीच नदी की दो धारा के बीच बनने वाला है.
बिहार से यूपी के बीच बनने वाले इस पुल की लम्बाई 10.5 किलोमीटर है. बेतिया-पटजिरवा-पिपराघाट-शेवराही नेशनल हाइवे यानी की 727एए 29 किलोमीटर लंबा है. दोस्तों यह हाईवे बिहार में 27 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 2 किलोमीटर है.