अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते है तो आपके लिए एलआईसी सबसे बढ़िया बिकल्प रहेगा. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम के पास बहुत से स्कीम है. जिसमे पैसा लगार आप बढ़िया बचत कर सकते हैं.
दोस्तों भारतीय जीवन बीमा निगम यानी की LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर सकते है. इस स्कीम की सबसे खास बात यह है की इसमें हर दिन 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये तक का बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
बता दे की यह स्कीम टर्म प्लान के जैसे है. इसका मतलब है की जितने समय की आपकी स्कीम होगी उतने ही समय के लिए प्रीमियम भरना होगा. इसमें आप हर महीने 1359 रुपये निवेश कर सकते है. यानी की एक दिन के 45 रुपये.
जोकि एक साल के 16,300 रुपये के हिसाब से 35 साल के पूरे 5,70,500 रुपये इस स्कीम में निवेश करते हैं. इस स्कीम के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा. खास बात यह है की मैच्योरिटी पीरियड के बाद इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये मिलेगा.
इसके अलावा फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा. जिसमे दो बार बोनस दिया जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देंने वाली बात यह है की आपकी पॉलिसी 15 साल की होना जरुरी है.