दोस्तों आज यानी की बुधवार को सोने के कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा चांदी के वायदा बाजार भाव मे गिरावट आई है. बता दे की सोना लगभग 389 रूपये बढ़ कर 78400 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
जबकि चांदी के कीमत में 100 रुपये की गिरावट आई और अब यह 95676 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जोकि मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 मार्च वाली चांदी 95605 रूपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 95676 के हाई पर कारोबार कर रही है.
आपको बता दे की बीते 10 दिसम्बर को MCX पर आखिरी कारोबारी सेसन में 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 78338 रुपये प्रति 10 ग्राम के कीमत पर बंद हुआ था. इसके अलावा 5 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला सोना 78933 रूपये प्रति 10 ग्राम के कीमत पर बंद हुआ.