बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि सुपौल-सरायगढ़-दरभंगा-रक्सौल के रुट से दिल्ली जाने वाली ट्रेन यानी की सहरसा से आनंद विहार के लिए गरीब रथ स्पेशल बीते बुधवार से 31 दिसंबर तक चलने वाली है.
ट्रेन में बढ़ रहें यात्रियों के भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते बिहार के सहरसा और दिल्ली आनंद विहार के बिच 05577/05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है.
आपको बता दे की बिहार से दिल्ली जाने वाली इस गरीबरथ स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच रहने वाली है. यह ट्रेन 31 दिसंबर तक हर गुरुवार एवं शनिवार को सहरसा से रात 8.30 बजे चलेगी तीसरे दिन 02 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.