दोस्तों बहुत ही जल्द पटना से राजगीर जाने में आसान होने वाली है. क्योंकि जल्द ही पटना से राजगीर तक फोरलेन हाईवे का निर्माण होने वाला है. इसके बन जाने से पटना से राजगीर जाने में आसानी होगी. इसका शिलान्यास जल्द होने वाला है.
आपको बता दे की मौजूदा समय में सालेपुर से राजगीर तक जाने के लिए टू-लेन सड़क है. कहा जा रहा है इस सड़क पर अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है. और खुशी की बात यह है की फोरलेन हाईवे बनने से यह समस्या दूर होने वाली है.
सबसे खास बात यह है की बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड इस परियोजना को पूरा करने वाला है. जोकि सालेपुर से नरसंडा, तेलमर होते हुए करौटा तक नई सड़क का भी निर्माण होने वाला है. जिसके बाद करौटा के पास यह सड़क NH-30 से जुड़ जाएगी.