दोस्तों हर दिन सोने की कीमत बदलते रहता है. जोकि गुरुवार के दिन सोने की भाव में मामूली बढ़त हुई है. जोकि गुरुवार के दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 7769.3 रुपये प्रति ग्राम है. वही 290.0 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इसके अलावा 22 कैरेट सोने की भाव 7123.3 रुपये प्रति ग्राम है. और इसमें 270.0 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दे की आज दिल्ली में सोने की कीमत 77693.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी की कीमत 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है.
दोस्तों चेन्नई में सोने की कीमत 77541.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वही चांदी की कीमत 100600.0 रुपये प्रति किलोग्राम है. और मुंबई में गुरुवार को सोने की कीमत 77547.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वही चांदी की कीमत 91800.0 रुपये प्रति किलोग्राम है.