blank 4 25

कोरोना वायरस का असर कम होता तो दिख रहा है, लेकिन बिहार में लागू लॉकडाउन के कारण कई गतिविधियां ठप हैं. ऐसे में रेल परिचालन पर भी इसका साफ असर देखा जा रहा है. रेल यात्रियों की कमी को देखते हुए ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने एक साथ 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. यह आदेश 23 मई यानी रविवार से लागू हो जाएगा.

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

CPRO राजेश कुमार ने कहा कि जिन स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया गया है, उनमें अधिकतर ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर और धनबाद से चलती हैं. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गई है, जबकि एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक कैंसल कर दिया गया है.

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

आइए एक नजर डालते हैं रद्द की गई ट्रेनों की सूची पर- 
03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल, 03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल, 03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल, 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस, ये ट्रेनें 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

05247 सोनपुर-छपरा मेमू,  05248 छपरा-सोनपुर मेमू,  05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर,  03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर, 23 मई से अगले आदेश तक रद्द.

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस, 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस, 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस, 05554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस, ये ट्रेनें 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

03315 कटिहार समस्तीपुर मेमू, 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर,  03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर,  03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर, 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर, 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर,  03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर,   ये ट्रेनें 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा,  05553 भागलपुर- जयनगर, 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 25 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

कई मेमू डेमू ट्रेनों को भी रद्द किया गया है जिनमें 03316 समस्तीपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

साभार – News 18

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.