अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए पोस्ट ऑफिस सबसे बेस्ट बिकल्प रहेगा. जोकि आप भी पोस्ट ऑफिस की Fixed Deposit स्कीम के जरिए अपनी रकम को तीन गुना से ज्यादा भी बना सकते हैं.यानी की ₹5,00,000 को ₹15,24,149 में बदल सकते हैं.
दोस्तों अगर आप ₹5,00,000 को ₹15,24,149 के रिटर्न वाले को चुनना चाहते हैं तो आपको पहले 5 साल की एफडी में निवेश करना होगा. इसके बाद एफडी को दो बार 5-5 सालों के लिए एक्सटेंड कराना होगा इसका मतलब है की एफडी को 15 साल तक जारी रखना होगा.
बता दे की FD में 5,00,000 रुपये का निवेश करने पर पहले 5 साल में आपको 7.5% ब्याज के हिसाब से 2,24,974 रुपए का रिटर्न मिलेगा. और खास बात यह है की मैच्योरिटी का पैसा 7,24,974 रुपये हो जाएगी. दोस्तों ध्यान देंने वाली बात यह है की इसे आपको अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड कराना होगा.
उसके बाद इस पर आपको 3,26,201 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. जबकि मैच्योरिटी का पैसा 10,51,175 रुपये हो जाएगा. इस एफडी को दूसरी बार फिर से 5 साल के लिए एक्सटेंड कराना है. 15वें साल पर इस पर 4,72,974 रुपये का ब्याज मिलेगा. वही आपकी मैच्योरिटी का पैसा 15,24,149 हो जाएगी.