दोस्तों आज यानी की बुधवार के दिन सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी हुई हुई है. जोकि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की माने तो बुधवार को सोने की कीमत पिछले बंद 75690 रुपये के मुकाबले बढ़ कर 76143 रुपये पर पहुंच गया है.
इसके अलावा बुधवार के दिन चांदी की कीमत पिछले बंद 88463 रुपये/ किलो के मुकाबले 88898 रुपये/ किलो पर कारोबार कर रहा है. जोकि ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया जाता है. और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है.
सबसे ज्यादा ध्यान देंने वाली बात यह है की मिलावट कर 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर का कारोबार किया जाता है. दोस्तों जब भी आप जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें.