आज यानी की मंगलवार के दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की माने तो दोपहर को सोने की कीमत पिछले बंद कीमत 77081 रुपये के मुकाबले घटकर 75451 रुपये पर कारोबार कर रही है.
इसके अलावा चांदी की कीमत 89445 रुपए प्रति किलो के मुकाबले गिर कर 88100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की भाव में 1,000 रुपये गिरावट आई है. वही चांदी 1,600 रुपये सस्ती हुई थी.
आपको बता दे की ये गिरावट अभी जारी है. दोस्तों सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता है. जबकि 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. तो चलिए जानते कौन से शहर में क्या कीमत है.