जिओ के पास सभी तरह के प्लान है. वही ज्यादा डाटा यूज करने वालों के लिए भी कई प्लान है. जिनमें यूजरों को ज्यादा डेटा दिया जाता है. कुछ दिन पहले ही जिओ ने एक नया प्लान पेश किया है. ये प्लान उन जिओ यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डाटा यूज करते है.
दोस्तों हम जिस प्लान की बात करे रहें है उसकी कीमत 749 रुपये है. जिओ के इस प्लान में 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इस प्लान में 100 SMS, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.
जिओ के 749 रुपये वाले प्लान की सबसे खास बात यह है की इसमें एक्सट्रा 20GB डेटा भी दिया जाता है. इसका मतलब है की 144GB के अलावा आपको 72 दिनों के लिए 20GB डेटा एक्स्ट्रा भी मिलने वाला है. और इसमें जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.