blank 18 15

मुंबई में चक्रवाती तूफान टाक्टे लगातार कहर ढा रहा है। तेज हवाओं के कारण मंगलवार को जब एक विशाल पेड़ अचानक गिरा तो एक महिला इस हादसे में बाल-बाल बच गई। समाचर एजेंसी एएनआई ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेज तूफान के बीच जैसे ही एक महिला भागकर अपने स्थान को बदलती है और वैसे ही उस जगह पर एक विशाल पेड़ गिर जाता है।

Also read: The country’s largest flyover is going to be built in this state, the height will be about 75 feet from the ground!

हादसे में महिला बाल-बाल बच जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई में तेजी बारिश भी हो रही है। एएनआई के मुताबिक चक्रवात तूफान टाक्टे महाराष्ट्र के अब गुजरात में कहर ढहा रहा है। साथ ही इस चक्रवाती तूफान के कारण राजस्थान में भी भारी बारिश होने की आशंका है।

Also read: As soon as the cold ended, the heat started, now the price of branded AC has reduced to half. This AC is available at this price only, know….

जाको रखे साइंया मार सके न कोई

Also read: Do you know that a metro coach is more expensive or a train bogie, both the prices will blow your mind!

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है। कुछ पलों में ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और 200 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.