बिहार में पिछले एक सप्ताह से खूब बारिश हुई है. लेकिन अब बिहार में मौसम का मिला-जुला असर दिख रहा है. दोस्तों बिहार के जिलों में बारिश हुई दी थी वहां बुधवार की सुबह हल्की धूप खिल चुकी है.अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विभाग की माने तो बुधवार से बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है जबकि अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज व उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार में एक दो स्थानों पर हल्की भारिश हो सकती है.
आपको बता दे की बिहार के बांकी जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल व दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में बारिश की संभावना है.