भारतीय बाजार में हमेशा से किफायती और बेहतर फीचर्स वाले वाहनों की डिमांड रही है। बीते कुछ सालों से बाजार में कई ऐसे दोपहिया वाहन पेश किए गए हैं, जिनमें निर्माताओं ने परफॉर्मेंस के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा है। हाल ही में बजाज ऑटो ने देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस बाइक को पेश किया था। आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे ही सबसे किफायती बाइक्स के बारे में बताएंगे। 


1)- TVS Apache RTR 160:

इस सूची में सबसे पहला नाम टीवीएस मोटर्स की स्पोर्ट बाइक अपाचे का है। कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 15.53PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पावर पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 0.42PS ज्यादा है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमें कंसोल, ट्यूबलेस टायर और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। 

कीमत: 1.03 लाख से 1.06 लाख रुपये, (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 

honda unicorn

2)- Honda Unicorn:

यूनिकॉर्न ने होंडा की स्थिति को भारतीय बाजार में खासी मजबूती दी है। इस बाइक में 162.7cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि इस बाइक में आपको बहुत ज्यादा फैंसी फीचर नहीं मिलते हैं, एक सामान्य कम्यूटर बाइक की तरह इसमें DC बल्ब हेडलाइट के साथ एनालॉग कंसोल दिया गया है, जिसमें ऑडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 240mm और पिछले पहिए में 130mm का ड्रम बेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। 

कीमत: 97,356 रुपये, (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

bajaj-pulsar-150-amp

3)- Bajaj Pulsar 150:

बजाज ऑटो की मशहूर स्पोर्ट बाइक पल्सर का 150 मॉडल भी देश की किफायती एबीएस बाइक्स में एक है। कंपनी ने इस बाइक में 149.5cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया है। जो कि 14PS की पावर और 13.2Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नए मॉडल का वजन तकरीबन 4 किलोग्राम तक बढ़ गया है और इसका कुल वजन 148 किलोग्राम हो गया है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इस बाइक में बैकलिट स्वीच और कुछ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 230mm का डिस्क और पिछले हिस्से में 130mm का ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। 

कीमत: 95,872 रुपये से 1.04 लाख रुपये, (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


bajaj platina abs

4)- Bajaj Platina 110:

ये देश की सबसे सस्ती ABS सिस्टम से लैस बाइक है। ये अपने सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में 115cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया है जो कि 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके फ्रंट व्हील में 240mm का डिस्क और पिछले पहिए में 110mm का ड्रम बेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। 

कीमत: 65,926 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

साभार – hindustan

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.