अगर आप भी छठ के अवसर पर घर आने का प्लान बना रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर. जोकि छठ पर ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 96 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. तो चलिए जानते है कहां से कहां के बीच चलेगी ट्रेन.
आपको बता दे की 96 विशेष ट्रेन में से 42 ट्रेन एलटीटी-दानापुर के बीच चलने वाली है. इनमें 21 ट्रेनें एलटीटी से दानापुर और 21 ट्रेनें दानापुर से एलटीटी के बीच चलने वाली है. जोकि त्योहार विशेष ट्रेनों की बुकिंग 6 सितंबर, शुक्रवार से शुरू हो जाएगी.
दोस्तों ट्रेन नंबर 01143, 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन 10.30 बजे एलटीटी से चलेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. ऐसे ही ट्रेन नंबर 01144, 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन 21.30 बजे दानापुर से चलेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी.