बिहार में अब गर्मी बढ़ने लगी है क्योंकि मानसून की चाल अब भी सुस्त बनी हुई है. लेकिन आज बिहार में कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है. मंगलवार को पटना, गया और दक्षिणी बिहार के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, और सिवान जैसे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि सितंबर, जो मानसून का आखिरी महीना होता है, उसमें बिहार के अधिकांश जिलों में सामान्य से कम बारिश होने वाला है.
आपको बता दे की मौसम विभाग का कहना है की मंगलवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश हो सकती है. जबकि पटना सहित 13 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जिनमे भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, भभुआ, और औरंगाबाद का नाम शामिल है.