देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी की बीएसएनएल की मौजूदा समय में हर तरफ बाते हो रही है. और सबसे अहम बात यह है की जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है तब से भारत के बहुत से राज्यों में बीएसएनएल ने नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा रहा है.
दोस्तों हम जिस बीएसएनएल के प्लान के बारे में बात कर रहें है वह प्लान 1999 रुपये का है, जिसकी वैधता 365 दिनों की है. इसमें यूज़र्स को 600GB हाई-स्पीड डेटा साथ ही रोज 100SMS और पूरे देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है. ध्यान देने वाली बात यह है की यह डेटा बिना किसी डेली लिमिट के मिलता है.
देखा जाए तो 600 जीबी डेटा को अगर 365 दिनों में बराबर बांट तो हर दिन लगभग 1.64GB डेटा से अधिक होता है. इसके अलावा जिओ के 1999 वाले प्लान को 12 महीने से भाग देने पर 166.58 रुपये का आंकड़ा आता है.