राजधानी लखनऊ में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। बताया जा रहा है कि एक युवक बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। इसी को लेकर टीटीई के साथ उसकी बहस हो गई। जिसके बाद टीटीई ने पैसे मांगे। पैसे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए यात्रियों ने टीटीई को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, 13 मई को गोरखपुर के चौरी-चौरा निवासी गोविंद देवरिया के रहने वाले अपने साले बसंत (26) के साथ सिकंदराबाद से आ रहे थे। ट्रेन नं 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल की बोगी D-3 में गोविंद का रिजर्वेशन था। बोगी में बसंत का चचेरा भाई तारकेश्वर भी सफर कर रहा था। ट्रेन शनिवार को बादशाह नगर पहुंची थी। बोगी में संतकबीर नगर निवासी टीटीई जय नारायण यादव और उनका एक अन्य साथी टीटीई टिकट चेकिंग कर रहे थे।

बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

इस बीच बसंत के टिकट को लेकर टीटीई जय नारायण यादव का उनसे विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद झड़प में बदल गया। इस बीच ट्रेन बादशाहनगर स्टेशन से रवाना हो गई। अपने एक साथी के साथ टीटीई जय नारायण यादव ने बंसत को लात मार दी। इससे असंतुलित होकर वह ट्रेन के बाहर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गुस्साए यात्रियों ने टीटीई जय नारायण यादव की पिटाई कर दी जबकि उसका साथी टीटीई भाग निकला। यात्रियों ने 112 नंबर डायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीटीई का प्राथमिक उपचार कराया। इस बीच जीआरपी भी पहुंच गई। मृतक के जीजा गोविंद की ओर से जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल, जीआरपी ने आरोपी टीटीई को जेल भेज दिया है।

सौमित्र यादव (एसपी रेलवे) ने बताया कि मृतक बसंत देवरिया जिले के रुद्रपुर का रहने वाला था। वह पेंटिंग का काम करता था। सिकंदराबाद से घर वापसी कर रहा था। आरोप है कि टीटीई ने धक्का मार कर गिरा दिया। गिरते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी टीटीई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

साभार – dainik bhaskar

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.