blank 15 11

भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के दिग्गज निर्माता रतनाकर कुमार व अभिनेता अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘जुगनू’ (Jugnu) का ट्रेलर आज आउट हो गया है. ट्रेलर (Jugnu Trailer) वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी हुआ है, जिसमें अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्‍पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्‍वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्‍य भूमिका नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अवधेश मिश्रा ने खुद ही इस फ़िल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन किया है.

फिल्‍म ‘जुगनू’ का ट्रेलर मन को झकझोरने वाला है. फ़िल्म की कहानी शुरू होती है, एक छोटी बच्ची जुगनू के किडनैपिंग से. इसके बाद कहानी में कई शेड्स और इमोशन उभर कर सामने आते हैं. फ़िल्म का ट्रेलर पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित कर लेने वाला है. इसको लेकर रतनाकर कुमार व अवधेश मिश्रा कहते भी हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है.

उन्‍होंने कहा कि यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्‍य और दिल को छूने वाली है. यह फिल्‍म लीक से हटकर है. उन्होंने कहा- “मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा. उन्‍होंने दावा किया कि जुगनू एक ऐसी फिल्‍म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा.” फिल्‍म में इमोशन बहुत है फिल्‍म ‘जुगनू’ के को-प्रोड्यूसर के प्रणीत वर्मा हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.