सावन की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही इंडियन रेलवे भी बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. सावन को देखते हुए रेलवे की तरफ से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चल रहा है. और सबसे अहम बात यह है की.
ये ट्रेन दानापुर और साहिबगंज के बीच पांच ट्रिप चलने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो ट्रेन नंबर 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से साहिबगंज के लिए 28.07.2027 से 25.08.2024 तक हर रविवार को दानापुर से 05.25 बजे चलेगी.
फिर 13.15 बजे साहिबगंज पहुंचेगी. ऐसे ही उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 28.07.2024 से 25.08.2024 तक हर रविवार को साहिबगंज से 15.15 बजे चलेगी और 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी.
आपको बता दे की ये ट्रेन भागलपुर, सुलतानगंज, किऊल, मोकामा, बाढ़, पटना साहिब, पटना जंक्शन जैसे मुख्य स्टेशनों पर रुकती है.