बिहार के बहुत से जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके कारण बारिश हो रही है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के 18 जिलों में आने वाले 24 घंटे के दौरान बढ़िया बारिश होगी. जो की इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. वही तीन दिन के बाद मानसून के सुस्त होने की अनुमान है. आपको बता दे की इसके बाद अगस्त महीने में मानसून से झमाझम बारिश देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले तीन दिनों तक कई हिस्सों में बारिश होगी. जिनमे बक्सर, आरा, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका का नाम शामिल है.