इंडियन रेलवे अक्सर नई नई ट्रेनों की घोषणा करते रहती है. बताया जा रहा है की बहुत दिनों से टाटा के लिए नई ट्रेन के संचालन की बात हो रही थी. अब ख़ुशी की बात यह है की रेलवे ने इस रुट पर ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है.
आपको बता दे की जयनगर से टाटा के लिए एक साप्ताहिक नई ट्रेन चलने वाली है. जो की अब जयनगर टाटा ट्रेन के चलने के बाद मिथिलांचल के लोग सीधी ट्रेन की सेवा ले सकेंगे. इसके नही चलने से समस्तीपुर स्टेशन आकर थावे टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ना पड़ता था.
डीआरएम ने कहा की यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. जो की इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर से शुक्रवार को चलेगी और शनिवार को जयनगर पहुंचेगी. ऐसे ही इस ट्रेन का परिचालन शनिवार से होगा. इसमें 2 एसएलआर, चार जनरल बोगी, 7 स्लीपर क्लास, तीन वातानुकूलित (3A) और एक वातानुकूलित (2A) कोच रहने वाला है.