दोस्तों मंगलवार के दिन इंडियन मार्केट में सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार बजट पेश होने के कुछ समय बाद घरेलू मार्केट में सोने के कीमतों में 4 हज़ार रुपये के आसपास की की गिरावट आई है.
आपको बता दे की सोमवार की रात को 24 कैरेट सोने की भाव 73500 थी. वही मंगलवार रात को 69000 प्रति दस ग्राम हो चुकी थी. इसका मतलब है की 24 कैरेट सोने के कीमत में 4500 रुपए प्रति तोले की गिरावट आई है.
इसके अलावा 22 कैरेट सोने की भाव सोमवार के 67500 रुपए प्रति तोले की तुलना में मंगलवार रात को 63500 पर आ गई थी. यानी की कहा जा सकता है की इस साल यानी की 2024 में सोने के कीमत में यह सबसे बड़ी गिरावट है.