दोस्तों सोना-चांदी के कीमत में 22 जुलाई के दिन गिरावट आई है. जो की सोमवार को सोने की कीमत में 234 रुपये की कमी आई है. जबकि चांदी के कीमत में भी 655 रुपये की कमी आई है. जो की सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 73,006 प्रति दस ग्राम है.
आपको बता दे की शुक्रवार के दिन सोना 73240 रुपये पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी के भाव में भी सोमवार को कमी आई है. चांदी के कीमत में सोमवार को 655 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी की कीमत 88328 रुपये है.
जो की ibjarates.com के अनुसार सोमवार को 995 यानी की 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की रेट 72714 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 916 यानी की 22 कैरेट प्योरिटी वाले सोने की कीमत 66874 रुपये प्रति 10 ग्राम है. और 750 यानी की 18 कैरेट प्योरिटी वाले सोने की कीमत 54755 रुपये प्रति 10 ग्राम है.