टीम इंडिया श्रीलंका रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत टी20 सीरीज के खिलाड़ी श्रीलंका के लिए निकल चुके है. जो की यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में होगा. जबकि दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को होगा . ये दोनों मैच भी पल्लेकेले में खेले जाएंगे.
इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते है. वहीं मोबाइल पर आप इस सीरीज को सोनी लाइव एप्प पर देख सकेंगे. सबसे खास बात यह है की मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपके फोन में सोनी लाइव का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है.