बिहार में रविवार के दिन हल्की बारिश हुई थी. थोड़ी गर्मी तो कम हुई लेकिन उमस से उतनी ज्यादा राहत नहीं मिली. जो की पटना के साथ कई जिलों में 21 जुलाई को हुई हल्की बारिश ने मौसम को थोड़ा खुशनुमा कर दिया. जिससे लोगो राहत मिली है.
बिहार की राजधानी पटना के साथ साथ भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिलों के कुछ भागों आज दोपहर ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक के लिए हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया.
पटना मौसम विभाग का कहना है की जुलाई खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है. जो की बारिश में 25 फीसदी की कमी आई है. बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा की यहां 22 जुलाई से लगातार बारिश होने वाली है. जिनमे पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय जिले का नाम शामिल है.