बिहार से जाने वाली ट्रेन में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए रेलवे पटना से पुरी, हावड़ा और थावे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. दोस्तों इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बहुत से स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
आपको बता दे की पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन जो की ट्रेन नंबर 02024/02023 जो की 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर रविवार को पटना और हावड़ा से चलेगी. जबकि पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन यानी 03215/03216 भी 1 अगस्त से 30 सितंबर तक हर दिन पटना और थावे से चलने वाली है.
पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन यानी की ट्रेन नंबर 03230/03229 अब 1 अगस्त से 26 सितंबर तक हर गुरुवार को पटना से प्रस्थान करेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 03229 जो की 2 अगस्त से 27 सितंबर तक हर शुक्रवार को पुरी से पटना के लिए चलेगी.