पटना सहित बिहार में दो दिनों से पड़ा मानसून गुरुवार से सक्रिय हो गया है. जो की गुरुवार के दिन पटना के साथ बिहार के ज्यादातर जिलों में गरज-तड़क के साथ मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग का कहना है की बिहार के ज्यादातर जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार के किशनगंज और अररिया जिले में सबसे ज्यादा बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी के साथ साथ बिहार के अलग-अलग जिलों में आने वाले चार दिनों तक कहीं छिटपुट तो कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हुई है.