बिहार के रेल यात्रीयों के लिए खुशखबरी. रेलवे की तरफ से 16 जुलाई से सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी. दोस्तों इस ट्रेन से आप प्रतिदिन एक जिला से दूसरे जिला आसानी से जा सकते है.
ट्रेन नंबर 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे चलेगी और 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी पर रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी. जबकि उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे चलेगी 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे चलेगी और 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी.